कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने ट्रंप-मोदी की दोस्ती पर उठाए सवाल, टैरिफ मुद्दे को लेकर कही ये बात
कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत पर लगाए गए टैरिफ मुद्दे को संसद में उठाने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट

नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 26 फीसदी पारस्परिक टैरिफ ने भारतीय राजनीति में एक नया विवाद उत्पन्न कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला करना शुरू कर दिया है और इसे एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दे के रूप में प्रस्तुत किया है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे संसद में इस मामले को उठाएंगे और पार्टी इस पर विस्तृत चर्चा करेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमेरिका द्वारा लगाए गए इस टैरिफ पर सरकार के रवैये को लेकर सवाल उठाए हैं। खरगे ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच की दोस्ती पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप एक व्यवसायी हैं और उनके लिए व्यापार एक प्राथमिकता है, न कि किसी देश के संबंधों की भावना। खरगे ने तंज कसते हुए कहा, "यह स्थिति दर्शाती है कि अब हमारा ग्राहक फंस गया है," इशारा करते हुए कि मोदी-ट्रंप के बीच की मित्रता, व्यापारिक संबंधों को लेकर कोई खास फायदा नहीं दे पाई है।
संसद में चर्चा की योजना
खरगे ने बृहस्पतिवार को संसद के बाहर कहा कि उनकी पार्टी इस मामले पर विस्तृत चर्चा करेगी और यह मुद्दा लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए कहा कि चर्चा के बाद एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: राहुल गांधी के खिलाफ पोस्टर लगाकर पूछे गए सवाल, पढ़ें पूरा मामला
राजीव शुक्ला ने सरकार को घेरा
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने भी इस टैरिफ को भारत के व्यापार के लिए बेहद हानिकारक बताया और सरकार से तत्काल इस मुद्दे को अमेरिकी प्रशासन के सामने उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयात शुल्क से भारतीय व्यापार पर बुरा असर पड़ेगा और सरकार को इस पर सख्त प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
ट्रंप ने लगाया ये आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को नए आयात शुल्क की घोषणा करते हुए कहा कि भारत अमेरिका से 52 फीसदी शुल्क वसूलता है, जबकि अमेरिका भारत से कोई शुल्क नहीं लेता। ट्रंप ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के साथ सही तरीके से व्यापार नहीं कर रहे हैं और यह दोनों देशों के व्यापार संबंधों के लिए नुकसानदेह है।
यह भी पढ़ें |
Mainpuri: कांग्रेसियों ने तिकोनिया पार्क पर किया प्रदर्शन, अमित शाह के इस्तीफे की मांग की
मोटरसाइकिलों पर 70 फीसदी शुल्क
ट्रंप ने भारतीय वक्फ शुल्क की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि भारत मोटरसाइकिलों पर 70 फीसदी शुल्क लेता है, जो अन्य देशों की तुलना में बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में मोटरसाइकिलों पर केवल 2.4 फीसदी शुल्क लिया जाता है, जबकि भारत, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों में यह शुल्क 60 फीसदी और 75 फीसदी तक हो सकता है।
अमेरिका का आयात शुल्क बढ़ा
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका अब सभी विदेशी निर्मित ऑटोमोबाइल पर 25 फीसदी शुल्क लगाएगा। इसके अलावा उन्होंने चीन पर 34 फीसदी, यूरोपीय संघ पर 20 फीसदी, वियतनाम पर 46 फीसदी, ताइवान पर 32 फीसदी, जापान पर 24 फीसदी, भारत पर 26 फीसदी, यूनाइटेड किंगडम पर 10 फीसदी, बांग्लादेश पर 37 फीसदी, पाकिस्तान पर 29 फीसदी, श्रीलंका पर 44 फीसदी और इस्राइल पर 17 फीसदी आयात शुल्क लगाने की घोषणा की।