कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली खरीद समायोजन लागत (पीपीएसी) में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दिल्ली में प्रदर्शन करते कांग्रेसी
दिल्ली में प्रदर्शन करते कांग्रेसी


नयी दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली खरीद समायोजन लागत (पीपीएसी) में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के निकट हुए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पीपीएसी में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग की। उन्होंने ‘केजरीवाल इस्तीफा दो’ के नारे भी लगाए।

अनिल कुमार ने कहा, ‘‘यह बढ़ोतरी दिल्ली की जनता के हितों के खिलाफ है। इस बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। दिल्ली के लोग इस भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

पीपीएसी में बढ़ोतरी के कारण दिल्ली में प्रति माह 200 से 600 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल में 265 रुपये की वृद्धि हो जाएगी।

दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने सोमवार को पीपीएसी में बढ़ोतरी के लिए केंद्र के 'कुप्रबंधन' को जिम्मेदार ठहराया था। दूसरी तरफ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया था कि यह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और बिजली वितरण कंपनियों के बीच 'मिलीभगत' का नतीजा है।










संबंधित समाचार