छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, सरेआम हुई वारदात इलाके में सनसनी

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजू के सिर और शरीर पर तीन से अधिक गोलियां मारी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार में सवार कांग्रेस नेता पर की गई कई राउंड फायरिंग
कार में सवार कांग्रेस नेता पर की गई कई राउंड फायरिंग


बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में बेखौफ बदमाशों में सरेआम हत्या की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बिलासपुर में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की दिनदहाड़े अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। संजू की हत्या को उस वक्त की गई, जब वो फार्म हाउस से अपने घर लौट रहा था। संजू के सिर और शरीर पर तीन से अधिक गोलियां मारी गई। उनकी मौको पर मौत हो गई। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। 

जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को कार सवार संजू त्रिपाठी को सकरी चौक के पास अज्ञात हमलावर ने गोली मारी। कांग्रेस का पूर्व जिला महामंत्री संजू त्रिपाठी अपने तावाताल गांव के फार्म हाऊस से लौटकर बिलासपुर के कुदुदंड इलाके में स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उन पर कई राउंड फायरिंग की गई। शहर में दिन दहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है।

ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को भी गई दी। जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। 

बताया जाता है कि फायरिंग के बाद दो कार तेजी से दो अलग-अलग दिशा की ओर चली गई। अनुमान है कि इन्हा कारों में बदमाश आये थे और उन्होंने ही हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

बताया जा रहा है कि मृतक युवक बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी में किसी पद पर थे। शहर में दिनदहाड़े हुई वारदात से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।










संबंधित समाचार