Murder in Chhattisgarh: बस्तर जिले में पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या, आंशका के घेरे में संदिग्ध नक्सली

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छत्तीसगढ़ में पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ में पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो)


रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिस जवान की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के मारडुम थाना क्षेत्र के मारीकोडरी गांव के करीब संदिग्ध नक्सलियों ने रेखा घाटी शिविर में पदस्थ आरक्षक नेवरू बेंजाम (32) की गोली मारकर हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को पता चला है कि बुधवार की शाम आरक्षक बेंजाम अपने परिजनों के साथ मारीकोडरी गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह करीब 04:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने मारीकोडर आश्रम के पीछे कार्यक्रम स्थल में बेंजाम की गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना में माओवादियों के शामिल होने की आशंका है। मारडूम थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)










संबंधित समाचार