कांग्रेस और ‘आप’ ने सांसद किरण खेर पर मतदाताओं के खिलाफ ‘अनुचित’ टिप्पणी का लगाया आरोप

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद किरण खेर को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में अपने निर्वाचन क्षेत्र का संदर्भ देते हुए मतदाताओं के खिलाफ ‘अनुचित’ शब्दों का प्रयोग किया। दोनों दलों ने उनसे माफी की मांग की।

किरण खेर (फाइल)
किरण खेर (फाइल)


चंडीगढ़: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद किरण खेर को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में अपने निर्वाचन क्षेत्र का संदर्भ देते हुए मतदाताओं के खिलाफ ‘अनुचित’ शब्दों का प्रयोग किया। दोनों दलों ने उनसे माफी की मांग की।

विपक्षी दलों ने दावा किया कि चंडीगढ़ से दो बार की सांसद खेर ने मतदाताओं के लिए ‘‘लानत है’’ और ‘‘छित्तर फेरने चाहिए’’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

खेर ने बुधवार को किशनगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया था और उन्होंने दीप कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के लोगों के लिए किए गए विकास कार्यों की बात की थी।

उक्त कार्यक्रम का एक वीडियो प्रसारित हुआ है जिसमें सांसद कथित तौर पर कहती हुई सुनाई दे रही हैं, ‘‘अगर दीप कॉम्प्लेक्स में एक भी बंदा मेरे को वोट न डाले तो फिर बड़े लानत की बात है...जाकतर छित्तर फेरने चाहिए उनको, क्योंकि इतने पैसे देके मैंने उनकी सड़कें बनवायीं।’’










संबंधित समाचार