Bijapur Naxal Attack: बीजापुर हमले में अगवा कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने किया रिहा

डीएन ब्यूरो

बीजापुर हमले के दौरान अगवा किए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मिन्हास को आखिरकार आज नक्सलियों ने रिहा कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

राकेश्वर सिंह की रिहाई से उनके परिवार ने ली राहत की सांस
राकेश्वर सिंह की रिहाई से उनके परिवार ने ली राहत की सांस


रायपुर: बीजापुर में गत दिनों हुए नक्सल हमले के दौरान अगवा किए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह मिन्हास को नक्सलियों ने आज रिहा कर दिया है। सुरक्षा एजेंसियां राकेश्वर सिंह मिन्हास को सुरक्षित छुड़ाने के लिए लगातार कोशिशें कर रही थीं और इसके लिये नक्सलियों से बातचीत की जा रही था। 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तीन अप्रैल को हुई मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास का परिवार इस घटना के बाद से गहरे सदमे में था। वे सरकार समेत पीएम मोदी से राकेश्वर सिंह की सकुशल वापसी की मांग कर रहे थे। राकेश्वर सिंह को छोड़े जाने की खबर के बाद उनके परिवार ने चैन की सांस ली है। 

राकेश्वर सिंह की रिहाई के लिए नक्सलियों ने शर्तें रखी थीं। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से जारी दो पेज के पर्चे में कहा गया था कि सरकार पहले मध्यस्थ नियुक्त करे तब कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई करेंगे। नक्सलियों ने जारी पर्चे में यह माना था कि इस मुठभेड़ में उनके कुछ साथी मारे गए हैं। आखिरकार सुरक्षा बलों के प्रयास से नक्सलियों ने राकेश्वर सिंह को रिहा कर दिया है। बता दें कि इस नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गये थे जबकि राकेश्वर सिंह को कब्जे में लिया गया था।










संबंधित समाचार