तारीखों के ऐलान के बाद शुरू हुआ बयानबाजी का दौर, सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है, जहां उन्होनें अपनी पार्टी के कामों के बारे में बोला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल


नई दिल्लीः आज दोपहर को दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है।  8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजा आएगा। इसके साथ ही दिल्ली में आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होनें अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर लड़ेगी। सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी को पुलिस, निगम और डीडीए संभालने की जिम्मेदारी दी है। दिल्ली में AAP को जल बोर्ड, PWD और अन्य विभाग की जिम्मेदारी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना 14 जनवरी को जारी की जाएगी, जबकि उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी होगी।










संबंधित समाचार