Upcoming Car: जल्द भारत में लॉन्च होगी Citroen की नई कार, जानें कितनी हो सकती है कीमत

डीएन ब्यूरो

फ्रांस की वाहन निर्माता Group PSA कंपनी Citroen ब्रांड को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी जल्द ही अपनी नई कार का प्रोडक्शन शुरू करने वाली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Citroen ब्रांड  (फाइल फोटो)
Citroen ब्रांड (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी PSA Groupe भारतीय बाजार में एंट्री के लिए तैयार हो गई है। इस बार कंपनी यहां के बाजार में अपनी नई ब्रांड Citroen को लॉन्च करेगी। जानिए कितनी हो सकती है इसकी कीमत और फीचर।

कंपनी की पहली कार C5 Aircross के हाल ही में प्रोडक्शन वर्जन को रोलआउट किया गया है। जिसे भारत में कल यानी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा, इसके कुछ ही समय के बाद गाड़ी की बुकिंग भी शुरू की जा सकेगी। C5 Aircross की कीमत 30 लाख रुपये एक्स-शोरूम होने की संभावना जताई जा रही है। C5 Aircross को कंपनी ने पीएसए ग्रुप के EMP2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। 

फीचर्स और डिजाइन की बात करें तो गाड़ी की लंबाई 4,500 mm, चौड़ाई 1,840 mm और उंचाई 1,670 mm है। इस एसयूवी में कंपनी ने 230 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। कंपनी इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स फ्री टेलगेट, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टीपल एयरबैग, फंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। Citroen C5 में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया जा सकता है।










संबंधित समाचार