Delhi Metro: सीआईएसएफ के जवान ने बचाई दिल्ली मेट्रो के यात्री की जान

डीएन ब्यूरो

नयी दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर बेहोश हुए 58 वर्षीय व्यक्ति को 'कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन' (सीपीआर) देकर उसकी जान बचाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीआईएसएफ जवान ने बचाई यात्री की जान
सीआईएसएफ जवान ने बचाई यात्री की जान


नयी दिल्ली:  केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर बेहोश हुए 58 वर्षीय व्यक्ति को 'कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन' (सीपीआर) देकर उसकी जान बचाई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीपीआर एक जीवनरक्षक तकनीक है जो सांस या हृदयगति रुक जाने जैसी आपात स्थितियों में जीवनरक्षक साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें | जयपुर एयरपोर्ट पर SpiceJet की महिला स्टाफ ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़, लगाया ये आरोप

अधिकारी ने बताया कि यह घटना नांगलोई स्टेशन पर शनिवार को दोपहर करीब साढ़े बजे हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्टेशन के प्रवेश पर शारीरिक सुरक्षा जांच को पार करने के बाद व्यक्ति अचानक बेहोश हो गया। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी उत्तम कुमार ने यात्री को तुरंत सीपीआर दिया, जिसके बाद व्यक्ति को होश आ गया।

यह भी पढ़ें | Republic Day Preparations: फ्लाइट्स का समय बदला, मेट्रो के लिए लंबी लाइनें, कड़ी सुरक्षा... तस्वीरों में देखें गणतंत्र दिवस की तैयारियां

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को इसके तुरंत बाद पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके परिवार के सदस्यों को स्टेशन से ही सूचित कर दिया गया था तथा वे उसके साथ हैं।

सीआईएसएफ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा करता है और इसके कर्मियों ने समय पर सीपीआर देकर पिछले कुछ साल में कई लोगों की जान बचाई है।










संबंधित समाचार