दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो की साख पर भी उठने लगे सवाल, जानिये क्यों?

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रो यात्रा के लिहाज से न सिर्फ यात्रियों की पहली पसंद बनी हुई है वहीं सीआईएसएफ की सुरक्षा व्यवस्था से भी यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। लेकिन पिछले सालों हुई कुछ ऐसी घटनाओं ने मेट्रो को शर्मसार किया, जिससे डीएमआरसी को न सिर्फ जवाब देना भारी पड़ा बल्कि यात्रियों को भी खासी परेशानियां हुई। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो को ट्रांसपोर्ट का सबसे अत्याधुनिक जरिया माना जाता है। लेकिन आधुनिक सुविधाओं से लैस दिल्ली मेट्रो में कई ऐसे मामले भी सामने आए, जिस पर मेट्रो प्रशासन को जवाब देना भारी पड़ा। इसके अलावा कई बार यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए सीआईएसएफ के जवानों की भी ढिलाई सामने आई है। इन कारणों के कई बार दिल्ली मेट्रों पर यह भी आरोप लगे कि वह भी अब दिल्ली परिवहन निगम की तरह वाले रवैये पर चल रही है। 

जाने.. कब-कब गिरी दिल्ली मेट्रो की साख, डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 

जब हुई 12 लाख की लूट

अप्रैल 2016 में दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले मेट्रो स्टेशन राजेंद्र नगर में हुई 12 लाख की लूट से न सिर्फ डीएमआरसी की लापरवाही उजागर हुई, बल्कि सीआईएसएफ की सुरक्षा की बड़ी चूक भी सामने आई। यहां तब सुबह मेट्रो स्टेशन के कंट्रोल रूम में कंट्रोलर को चाकू मारकर एक युवक 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। हालांकि बाद में उसे पुलिस ने पकड़ लिया लेकिन इससे मेट्रो की सुरक्षा को लेकर खामी सामने आई थी।

मेट्रो के आगे आत्महत्या 

ब्लू लाइन, येलो लाइन समेत मेट्रो की कोई भी लाइन अब यात्रियों के आत्महत्या करने वाले लोगों का प्वाइंट बन गई है। 2018 में अब तक 6 लोग मेट्रो के ट्रैक के आगे कूदकर खुदकुशी कर चुके है। 
1.    11 फरवरी 2018 रविवार को पश्चिमी जिले के जनकपुरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन पर बीमारी से परेशान से व्यक्ति ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कंवलजीत सिंह(52) के रूप में की गई। 

2.    लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन पर 17 फरवरी 2018 शनिवार को एक बुजुर्ग शख्स ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था।

3.    20 जुलाई 2018 को शुक्रवार के दिन मेट्रो की वॉयलेट लाइन के जंगपुरा स्टेशन पर शुक्रवार को एक छात्र ने प्लेटफॉर्म पर आ रही मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान सादिक नगर में रहने वाले मयूर शर्मा(23) के रूप में हुई।

जब ट्रायल रन के दौरान टकराई मेट्रो 

ट्रायल रन के दौरान दिल्ली में दो मेट्रो आपस में टकरा गई। तब गनीमत ये रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना 4 नवंबर 2016 को हुई, यह घटना दिल्ली के कालीकुंज के पास घटी। इस मामले में तब मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा था कि जिस मेट्रो का ट्रायल रन चल रहा था इसके पूरी देखरेख की जिम्मेवारी हुंदेई रोटेम कंपनी की थी। डीएमआरसी इसके लिए जिम्मेवार नहीं है।

मेट्रो में महिलाएं कर रही चोरियां

1.    मेट्रो में सीसीटीवी लगे होने के बावजूद आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। डीएमआरसी ने 15 दिसम्बर 2017 तक मेट्रो में चोरी करने वाली 1231 महिला चोरों और 98 पुरुष चोरों को पकड़ा था। ये सभी चोर यात्री बनकर लोगों की जेबें तराश रहे थे, तब सीआईएसएफ के जवानों ने इन्हें मौके से धर दबोचा था।

2.    पकड़ी गई ज्यादातर महिलाएं जो मेट्रो में चोरी करती थी ये ब्लू लाइन और येलो लाइन व रेड लाइन में पकड़ी गई। ये महिलाएं शादीपुर स्थित कठपुतली कॉलोनी जिसे अब तोड़ दिया है वहां रहती थी। वहीं कुछ इंद्रलोक के पास बनी झुग्गियों में रहती थी।

3.    पुलिस ने हालांकि इन पर कार्रवाई की इसके बावजूद अब भी ये मेट्रो में जेबतराश रही है। ये ज्यादातर महिलाएं 6 से 7 के ग्रुप में शादीपुर मेट्रो से चढ़ती है। सभी मेट्रो के अंदर ही जबेतराशने के बाद यात्रियों के पर्स व जरूरी सामान को बारखम्भा मेट्रो ट्रैक व आदि ट्रैक में फेंककर पैसे को आपस में बांट लेती है। 
4.    डीएमआरसी के मुताबिक मेट्रो में रोजाना लगभग 25 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं इसमें ये पता लगाना मुश्किल होता हैं कि आखिर कौन इनके जेब तराश रहा है। वहीं मेट्रो में सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीआईएसएफ के आंकड़ों की मानें तो पॉकेटमारी की घटनाओं में ज्यादातर 90 फीसदी महिलाओं का हाथ है। 

5.    ये महिलाओं का गिरोह 6-7 की संख्या में मेट्रो के अंदर घुसता हैं इनके हाथ में छोटे- छोटे बच्चे भी होते है। जिसके जरिए ये बच्चों को आगे कर अपने पल्लू से यात्रियों का पर्स व उनकी जेब तराशती है।

प्रेमी जोड़े भी फरमा रहे मेट्रो स्टेशनों व मेट्रो के अंदर प्यार

हद तो तब हो जाती है जब मेट्रो स्टेशनों में चढ़ते समय व मेट्रो के अंदर परिवार के साथ यात्रा कर रहे यात्री किसी कपल को आपस में लिपटते हुए या फिर किसी युवक युवती को खुलेआम प्यार फरमाते हुए देखते है। तब उन यात्रियों को ऐसे प्रेमी जोड़ों को समझाना काफी मुश्किल हो जाता हैं कि सार्वजनिक जगह पर ऐसा करने से बच्चों व महिलाओं पर गलत असर पड़ेगा। वहीं पुलिस ने ऐसे कई मामले दर्ज किए है जिनमें प्रेमी जोड़ों के खिलाफ अशलील हरकत करते हुए पकड़ा है। यहां कि कई बार तो पोर्न फिल्म देखते हुए यात्री सीसीटीवी में कैद हुए है। 

 

राजीव चौक मेट्रो पर जब चल रही थी पोर्न वीडियो


15 अप्रैल 2017 शनिवार के दिन डीएमआरसी को तब शर्मसार होना पड़ा जब कुछ सैकेंड के लिए मेन इंटर एक्सचेंज माने जाने वाले राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पोर्न वीडियो चल गई। पोर्न वीडियो कुछ ही मिनटो में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर डीएमआरसी की यात्रियों ने खूब आलोचना भी की थी। तब दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल बयान जारी किया था कि डीएमआरसी को इस क्लिप की जानकारी नहीं है। जिस एलईडी स्क्रीन पर यह वीडियो चल रही थी उसे निजी ठेकेदार को सौंपा गया है। ठेकेदार के द्वारा इस स्क्रीन का टेस्ट किया जा रहा था जिसका की काम तब पूरा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि जिस भी कर्मचारी की वजह से यह स्क्रीन जनरेट की जा रही है उसके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार