केमप्लास्ट सनमार के कस्टम मैन्युफैक्चर्ड केमिकल्स डिवीजन ने ‘सक्रिय घटकों’ के उत्पादन के लिए एलओआई पर किए हस्ताक्षर

डीएन ब्यूरो

विशेष रसायनों के निर्माता केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड के कस्टम मैन्युफैक्चर्ड केमिकल्स डिवीजन ने ‘‘सक्रिय घटक’’ के उत्पादन के लिए एक ‘ग्लोबल एग्रोकेमिकल इनोवेटर’ के साथ एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केमप्लास्ट सनमार
केमप्लास्ट सनमार


चेन्नई:  विशेष रसायनों के निर्माता केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड के कस्टम मैन्युफैक्चर्ड केमिकल्स डिवीजन ने ‘‘सक्रिय घटक’’ के उत्पादन के लिए एक ‘ग्लोबल एग्रोकेमिकल इनोवेटर’ के साथ एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।

केमप्लास्ट सनमार लिमिटेड ने बताया कि नए उत्पाद का निर्माण हाल ही में चालू किए गए उत्पादन ब्लॉक में किया जाएगा।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आशय पत्र की अवधि पांच वर्ष है। वाणिज्यिक आपूर्ति 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी के उप प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्ण कुमार रंगाचारी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह पहली बार है जब हम सक्रिय घटकों के उत्पाद में शामिल होंगे। आज हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने सक्रिय घटकों की आपूर्ति के लिए एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

 










संबंधित समाचार