बीआरएस की तीसरी रैली को आज यहां संबोधित करेंगे चंद्रशेखर राव, जानिये ये खास बातें
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सोमवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद:भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सोमवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीआरएस ने एक ट्वीट कर कहा कि लोगों के बीच उत्साह के साथ औरंगाबाद एक ‘‘बड़ी’’ बैठक के लिए तैयार है।
बीआरएस ने ट्वीट किया, ‘‘औरंगाबाद आज बीआरएस की एक बड़ी बैठक के लिए तैयार है। महाराष्ट्र में बीआरएस की तीसरी जनसभा के मद्देनजर औरंगाबाद में लोगों के बीच उत्साह और जोश है।’’
यह भी पढ़ें |
शिवसेना शिवाजी पार्क में रैली कर सकती थी, लेकिन कानून-व्यवस्था के लिए ऐसा नहीं कर रही: शिंदे
पार्टी के पिछले साल नाम बदलने के बाद महाराष्ट्र में यह उसकी तीसरी जनसभा है। इससे पहले, बीआरएस ने नांदेड और कंधार में बैठकें की थीं।
केसीआर के नाम से मशहूर बीआरएस अध्यक्ष राव ने कहा था कि किसान समितियां गठित करने के लिए पार्टी के वाहन महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों में प्रत्येक गांव तक जाएंगे।
बीआरएस महाराष्ट्र में अपना विस्तार करने के लिए उत्साहित दिख रही है। पिछले कुछ महीनों में कार्यकर्ता और नेता पार्टी में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
बीआरएस की विस्तार योजना में जुटे चंद्रशेखर राव, शुरू किया ये कार्यक्रम