Punjab CM: पंजाब के नये मुख्यमंत्री के लिये सुखजिंदर रंधावा के नाम पर सहमति, बनाए जाएंगे दो डिप्टी सीएम

डीएन ब्यूरो

लंबी खींचतान के बाद पंजाब के नये मुख्यमंत्री पद के लिये सुखजिंदर रंधावा के नाम पर सहमति बन गई है। कांग्रेस हाईकमान द्वारा जल्द ही सीएम के लिये उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जायेगी। पूरी रिपोर्ट

सुखजिंदर रंधावा (फाइल फोटो)
सुखजिंदर रंधावा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पंजाब के नये मुख्यमंत्री पद के लिये सुखजिंदर रंधावा के नाम पर मुहर लगा दी गई है। दिल्ली से इसके लिये आदेश जारी होंगे। जल्द ही सीएम के लिये उनके नाम की औपचारिक घोषणा की जायेगी। सुखजिंदर रंधावा के साथ दो डिप्टी सीएम की भी नियुक्ति होगी। अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशु को डिप्टी सीएम बनाया जायेगा। चंडीगढ़ में रंधावा के आवास के बाहर कार्यकर्ता जुटने लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक सुखजिंदर रंधावा का नाम पंजाब कांग्रेस द्वारा फ़ाइनल किया गया है। अब इस नाम पर कांग्रेस आलाकमान से हरी झंडी का इंतजार है।

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह कोटकपूरा और दर्शन सिंह बराड़ ने खजिंदर रंधावा के नाम पर सहमती की पुष्टि की है। कांग्रेस आलाकमान पंजाब में वन प्लस 2 के फार्मूले का उपयोग करेगी। मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। इसमें एक दलित और दूसरा हिन्दू होगा। 

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि सरकार चाहे 4 महीने की हो या 4 दिन की, काम करने वाले के लिए ये समय पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने काम नहीं करना है तो उसके लिए 4 साल भी कम हैं। मुख्यमंत्री की शपथ को लेकर उन्होंने कहा इस पर अंतिम फैसला आलाकमान ही करेगा। 

सुखजिंदर रंधावा के नाम पर सहमति बनने के साथ ही कई अटकलें खत्म हो गई हैं। 62 साल सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के डेरा बाबा नानक सीट से विधायक हैं। इस वक्त वे राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और उनके पास सहकारिता और जेल विभाग है। 










संबंधित समाचार