CM of Punjab: चरणजीत चन्नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री, चुने गए विधायक दल के नेता

डीएन ब्यूरो

दिन भर चले मंथन और बैठकों के दौर के बाद चरणजीत चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया है। चरणजीत विधायक दल के नेता चुने गए हैं। पूरी रिपोर्ट

चरणजीत चन्नी (फाइल फोटो)
चरणजीत चन्नी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिन भर चले मंथन और बैठकों के दौर के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया गया है। चरणजीत विधायक दल के नेता चुने गए हैं। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने यह ऐलान किया है। पंजाब के नये सीएम के रूप में अपने नाम की घोषणा होने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल से मिलने गये हैं। उनका परिवार भी राजभवन पहुंचा है। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ट्विट कर बताया कि चरणजीत चन्नी को निर्विरोध रूप से कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। 

विधायक दल के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए अपने नाम की घोषणा होने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा "मैं राज्यपाल आवास पर जा रहा हूं। वहां से निकलने के बाद मैं बात करूंगा।" 

कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के नये सीएम को लेकर बड़ा दांव खेला। दिन भर लगाये जा रहे कई तरह के कयासों के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना जाना बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है। इससे पहले पंजाब के नये मुख्यमंत्री पद के लिये सुखजिंदर रंधावा के नाम पर सहमति बनने की खबरें थीं लेकिन आखिर में उनका पत्ता भी कट गया।

पहले खबरें थीं कि सुखजिंदर रंधावा पंजाब के सीएम होंगे और उनके साथ दो डिप्टी सीएम की भी नियुक्ति होगी। अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशु को डिप्टी सीएम बनाने की भी खबरें थी। लेकिन अब चरणजीत को नया सीएम बनाने के ऐलान करने के साथ ही सभी अटकलें फिलहाल खत्म हो गई हैं।










संबंधित समाचार