कॉपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी के समारोह में जुटे कई लोग, देश की चुनावी प्रक्रिया को मजबूत बनाने की पहल

डीएन ब्यूरो

देश की चुनावी प्रक्रिया को मजबूत और विश्वसनीय बनाने के लिये भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इन दिनों कई बैठकें की जा रहीं है। इस बीच कॉपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी द्वारा भी देश की चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और इसे मजबूत बनाने की दिशा में नई पहल की गई है। देखिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कॉपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी
कॉपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी


नई दिल्ली: देश की चुनावी प्रक्रिया को मजबूत और विश्वसनीय बनाने के लिये भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इन दिनों कई बैठकें की जा रहीं है। इस बीच कॉपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी द्वारा भी देश की चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और इसे मजबूत बनाने की दिशा में नई पहल की गई है। 

चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूक
कॉपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी द्वारा आयोजित समारोह में देश की चुनावी प्रक्रिया को मजबूत और विश्वसनीय बनाने के लिये कई अफसरों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

कॉपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी ने केंद्रीय सहकारिता सचिव डॉक्टर आशीष कुमार भुटानी की अध्यक्षता में अपनी स्थापना का पहली वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर कॉपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी ने देशवासियों को चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने का फैसला लिया। 

यह भी पढ़ें | "दिल्ली चुनाव में माहौल टाइट है"...Karol Bagh में BJP vs AAP...देखिये करोलबाग विधानसभा में चलेगी झाडू या खिलेगा कमल

प्रथम स्थापना वर्ष समारोह

नई दिल्ली में केंद्रीय सहकारिता सचिव डॉ.आशीष कुमार भूटानी ने सहकारी चुनाव प्राधिकरण के प्रथम स्थापना वर्ष समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।

इस अवसर पर सहकारी चुनाव प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार रवींद्र कुमार अग्रवाल,सीईए के उपाध्यक्ष आर के गुप्ता,सहकारिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और बहुराज्यीय सहकारी समितियों के प्रमुख मौजूद थे। 
 
सहकारी चुनाव प्राधिकरण का गठन

यह भी पढ़ें | Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को भेजा 5वां समन

बता दें अपने संबोधन में केंद्रीय सहकारिता सचिव डॉ.आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में चीजें निश्चित रूप से सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुराज्यीय सहकारी समितियां (संशोधन) अधिनियम 2023 संसद द्वारा पारित किए जाने के बाद सहकारी चुनाव प्राधिकरण का गठन किया गया।

सहकारी समितियों में नए चेहरे

डॉ.आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य निहित स्वार्थों,चुनावों में अपारदर्शिता को समाप्त करना और सहकारी समितियों में नए चेहरों को लाना है डॉ. भूटानी ने सहकारी चुनाव प्राधिकरण से सहकारी कानून के प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए हितधारकों और चुनाव अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। 










संबंधित समाचार