CBI Raids: कोलकाता में कई स्थानों पर सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी, जानिये क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कोलकाता एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर मंगलवार को छापे मारे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोलकाता में सीबीआई की छापेमारी (फाइल फोटो)
कोलकाता में सीबीआई की छापेमारी (फाइल फोटो)


कोलकाता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कोलकाता एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर मंगलवार को छापे मारे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता, साल्ट लेक और हावड़ा में जांचकर्ताओं ने छह स्थानों पर तलाशी ली।

अधिकारी के मुताबिक, जांच के तहत कुछ निजी कंपनियों से संबद्ध संपत्तियों की तलाशी ली गई।

उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान अभियोजन योग्य दस्तावेज एवं चीजें मिलीं।’’

अधिकारी ने बताया कि सीबीआई सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार