West Bengal: नंदीग्राम चुनाव को ममता बनर्जी की चुनौती, हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई आज

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम चुनाव को चुनौती देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर आज सुनवाई होनी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ममता बनर्जी का याचिका पर सुनवाई आज
ममता बनर्जी का याचिका पर सुनवाई आज


कोलकाता: पश्चिम बंगाल चुनाव भले ही खत्म हो गये हों लेकिन चुनाव परिणामों के बाद भी राज्य में सियासी पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विधान सभा चुनाव में सबसे हॉट रही नंदीग्राम सीट से चुनाव हार चुकी ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट की पूरी चुनाव प्रक्रिया को कलकत्ता हाईकोर्ट मे चुनौती दी है। ममता बनर्जी द्वारा दायर याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा आज सुनवाई की जायेगी।

नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी से बेहद करीबी मुकाबले में हार गईं थीं। ममता ने तब इस मामले को हाईकोर्ट मं चुनौती देने का ऐलान किया था।

नंदीग्राम सीट के चुनाव परिणाम और प्रक्रिया को लेकर ममता बनर्जी द्वारा दायर याचिका को हाईकोर्ट में आज सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया है। अब इस मामले को लेकर सबकी नजरें हाईकोर्ट पर टिक गईं हैं। ममता ने चुनाव परिणाम के बाद ही नंदीग्राम में मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाया है।

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी ने अपनी पारंपरिक सीट भवानीपुर को छोड़ दिया था और नंदीग्राम जाकर अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। शुभेंदु अधिकारी ने नंदीदग्राम सीट पर ममता को करीबी मुकाबले हरा दिया था। तृणमूल कांग्रेस ने तब नंदीग्राम सीट पर दोबारा काउंटिंग की मांग करते हुए वोटों की गिनती में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। लेकिन चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस का दावा खारिज कर दिया था, जिसके बाद ममता ने बनर्जी कहा था कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगी।










संबंधित समाचार