बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का मामला, आदिवासी समुदाय ने प्रदर्शन किया

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के उदयपुर में नौ साल की आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ बुधवार को बड़ी संख्या में आदिवासियों ने विरोध रैली निकाली और आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की।

दुष्कर्म और हत्या  (फाइल)
दुष्कर्म और हत्या (फाइल)


राजस्थान: उदयपुर में नौ साल की आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ बुधवार को बड़ी संख्या में आदिवासियों ने विरोध रैली निकाली और आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की।

आदिवासी समुदाय के लोग मोहता पार्क में एकत्र हुए और फिर नारेबाजी करते हुए उदयपुर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने, पीड़ि‍त परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

आदिवासी कार्यकर्ता शंभू लाल गमेती ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि 'पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को लेकर अलग-अलग हिस्सों से आदिवासी यहां एकत्रित हुए, आरोपी को मौत की सजा दी जानी चाहिए। पिछले दो सालों में आदिवासियों के साथ इस तरह की कई अपराधिक घटनाएं हुई हैं, इसलिए राज्य सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए।'

एक अन्य आदिवासी कार्यकर्ता पप्पू लाल भील ने कहा कि 'अपराध को हुए चार पांच दिन बीत चुके हैं। आरोपी को फांसी की सजा, सरकारी नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर पूरा आदिवासी समुदाय उदयपुर में इकट्ठा हुआ है।'

उदयपुर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया, 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पी‍ड़ि‍त परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया गया है। जहां तक सजा की बात है, मामला अदालत में है।'

उल्लेखनीय है कि उदयपुर के मावली थाना क्षेत्र में नौ साल की आदिवासी बच्ची 29 मार्च को घर से लापता हो गई थी। उसका कई टुकड़ों में कटा शव एक अप्रैल को एक बोरे में म‍िला था। आरोप है क‍ि पड़ोस में रहने वाले युवक कमलेश (20) ने बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी।










संबंधित समाचार