सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए इस परियोजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी

डीएन ब्यूरो

केरल सरकार जल्द ही बहुप्रतीक्षित 'सुरक्षित केरल परियोजना' को लागू करेगी जिसकी परिकल्पना राज्य में सड़क हादसों की संख्या में कमी लाने और यातायात उल्लंघन रोकने के लिए की गई है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुरक्षित केरल परियोजना
सुरक्षित केरल परियोजना


तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार जल्द ही बहुप्रतीक्षित 'सुरक्षित केरल परियोजना' को लागू करेगी जिसकी परिकल्पना राज्य में सड़क हादसों की संख्या में कमी लाने और यातायात उल्लंघन रोकने के लिए की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में योजना के लिए व्यापक प्रशासनिक स्वीकृति देने का फैसला किया गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अभियान का उद्देश्य उन्नत तकनीकों का उपयोग कर राज्य मोटर वाहन विभाग के प्रवर्तन कार्यों को मजबूत करते हुए दुर्घटना दर और यातायात उल्लंघन में कमी लाना है।

बयान के मुताबिक, केरल सड़क सुरक्षा कोष का उपयोग करके इस परियोजना को कार्यान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एक परियोजना निगरानी समिति और एक समन्वय समिति स्थापित की जाएगी।

सीएमओ द्वारा जारी बयान के मुताबिक, राज्य भर में राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों पर स्थापित 726 कैमरों का उपयोग करके यातायात उल्लंघन का पता लगाया जाएगा और सभी 14 जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएंगे।

 










संबंधित समाचार