बीडब्ल्यूएफ ने नये 'स्पिन सर्विस' पर लगाया अंतरिम प्रतिबंध

डीएन ब्यूरो

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में नयी ‘स्पिन सर्वस’ की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस खेल की वैश्विक शासी निकाय बीडल्यूएफ ने 29 मई 2023 तक  इस पर अंतरिम प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में नयी ‘स्पिन सर्वस’
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में नयी ‘स्पिन सर्वस’


नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में नयी ‘स्पिन सर्वस’ की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस खेल की वैश्विक शासी निकाय बीडल्यूएफ ने 29 मई 2023 तक  इस पर अंतरिम प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डेनमार्क के युगल खिलाड़ी मार्कस रिंडशोज ने पिछले महीने पोलिश ओपन में इस स्पिन सर्विस से अंक अर्जित किए और तभी से विश्व भर के खिलाड़ी इसमें अपना हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के बयान के मुताबिक, ‘‘ बीडब्ल्यूएफ परिषद ने तत्काल प्रभावी 29 मई 2023 तक  नये 'स्पिन सर्व' के उपयोग पर रोक लगाने के लिए बैडमिंटन के नियमों में 'प्रायोगिक बदलाव' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘ यह अंतरिम प्रतिबंध बीडब्ल्यूएफ के सभी स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर लागू होगा, जिसमें रविवार 14 मई से शुरू होने वाला सुदीरमन कप फाइनल और अगले सप्ताह प्रस्तावित मलेशिया मास्टर्स 2023 भी शामिल है।’’

यह भी पढ़ें | हंगरी ने 2024 ओलम्पिक की मेजबानी की दावेदारी से हाथ खींचा

स्पिन सर्विस में खिलाड़ी शटलकॉक के कॉर्क को अपने अंगूठे और बीच की उंगली के बीच में रखता है और फिर उसे रैकेट से मारने के समय कैरम स्ट्राइक की गति से उसे स्पिन कराने की कोशिश करता है ।

विरोधी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह की सर्विस को वापस करना मुश्किल होता है।

बीडब्ल्यूएफ के बयान के मुताबिक, ‘‘ बैडमिंटन के बीडब्ल्यूएफ कानून की धारा 4.1 के 9.1.5 के संशोधन में अब कहा गया है कि सर्विस करने वाला खिलाड़ी बिना स्पिन की मदद लिये शटल को रैकेट से हिट करेगा। इसके पालन में किसी भी विफलता को ‘फॉल्ट’ माना जायेगा।’’

बीडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष पोल-एरिक हॉयर ने कहा, ‘‘बीडब्ल्यूएफ हमारे खेल में नवाचार करने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करता है और कोर्ट पर प्रतिस्पर्धा को बनाये रखने के लिए तकनीकों के प्रयोग का समर्थन करता है।’’

यह भी पढ़ें | स्पेनिश लीग में एटलेटिको, बार्सिलोना के बीच होगा रोमांचक मुकाबला

उन्होंने कहा, ‘‘हमें हालांकि बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग सहित बैडमिंटन समुदाय  से ऐसी प्रतिक्रिया मिली जिसमें कहा गया है कि यह ‘स्पिन सर्विस’ खेल पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह देखा गया है कि यह ‘साइडेक सर्विस’ (राशिद साइडक के नाम पर) से काफी मिलता जुलता है, जिस पर प्रतिबंध है।’’

 










संबंधित समाचार