Crime in UP: बुलंदशहर में बाइक सवार कारोबारी की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, गुस्साये व्यापारियों ने लगाया जाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलंदशहर में अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर थोक बाजार जा रहे एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर फरार है। हत्याकांड को लेकर व्यापारियों में रोष व्यापत है। पुलिस हमलावरों को पकड़ने में जुटी हुई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

बुलंदशहर के SSP बोले- शीघ्र होगा हत्याकांड का खुलासा
बुलंदशहर के SSP बोले- शीघ्र होगा हत्याकांड का खुलासा


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी मची हुई है। हत्यारे मौके से फरार हो गये। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि कारोबारी की हत्या लूट की नीयत से की गई है। 

हत्या की यह वारदात शनिवार को स्याना थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक गुड़ कारोबारी प्रदीप अग्रवाल (60) कल जब अपने घर से मोटरसाइकिल से थोक बाजार जा रहे थे, तब उन पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बुरी तरह घायल प्रदीप अग्रवाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें | भाजपा नेता गौरव जायसवाल हत्याकांड में महराजगंज पुलिस ने उठाया एक युवक को, जानिये इस मर्डर मिस्ट्री को लेकर अब तक के बड़े अपडेट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  संतोष कुमार सिंह का कहना है कि हत्याकांड का शीघ्र खुलासा किया जायेगा। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये सात पुलिस टीमों का गठने किया गया है, जिसमें सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच समेत कई थानों के पुलिस कर्मी शामिल है। एसएसपी के मुताबिक इस हत्याकांड के पीछ किसी तरह की रंजिश या लेन-देन का मामला सामने नहीं आया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरी वारदात से पर्दा उठेगा।

पुलिस का कहना है कि गुड़ कारोबारी प्रदीप अग्रवाल की हत्या लूट की नीयत से की गई है। कारोबारी के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उनके पास 4 लाख रुपये थे। पुलिस का कहना है कि लूट को अंजानम देने के लिये कारोबारी पर हमला किया गया।  

यह भी पढ़ें | यूपी के औरैया में सनसनीखेज वारदात, कलयुगी पुत्र ने बेरहमी से कर डाली पिता की हत्या, वजह जान हर कोई हैरान

कारोबारी की मौत के बाद गुस्साए व्यापारियों ने बुगरासी चौराहे पर यातायात जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सुरक्षा व आवश्यक सहायता प्रदान करने का वादा किया। पुलिस ने मामले के जल्द खुलासे को लेकर भी पीड़ित परिजनों और व्यापारियों को आश्वस्त किया।










संबंधित समाचार