गाजीपुर में बाहुबली मुख्तार अंसारी के सहयोगी की इमारत पर बुलडोजर चला

डीएन ब्यूरो

बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के एक सहयोगी कमलेश सिंह की स्वीकृत मानचित्र से हटकर गोंडा देहाती में बनाई गयी एक इमारत को पुलिस व प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से गिरा दिया। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्तार अंसारी के सहयोगी की इमारत पर बुलडोजर चला
मुख्तार अंसारी के सहयोगी की इमारत पर बुलडोजर चला


गाजीपुर: बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के एक सहयोगी कमलेश सिंह की स्वीकृत मानचित्र से हटकर गोंडा देहाती में बनाई गयी एक इमारत को पुलिस व प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से गिरा दिया। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अरुण कुमार सिंह ने बताया, ‘‘कमलेश सिंह ने गोंडा देहाती में नक्शा पास कराए बिना मकान बना लिया था। सक्षम प्राधिकारी ने उसे गिराने का आदेश दिया था, जिसकी अपील जिलाधिकारी के यहां की गई थी।’’ एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी ने अपील खारिज कर दी, जिसके बाद रविवार को प्रशासन ने मकान गिरा दिया। सिंह ने बताया कि कमलेश सिंह मुख्‍तार गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है।

उन्होंने बताया, ‘‘मोहम्मदाबाद में सरकारी जमीन पर बनाई गयी एम ए अंसारी इंटर कॉलेज की चहारदीवारी को भी प्रशासन ने गिरा दिया। यह विद्यालय अंसारी परिवार से संबंधित है।’’

उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुख्तार अंसारी और उसके दोनों बेटों... मऊ से विधायक अब्‍बास अंसारी और उमर अंसारी... की मऊ जिले के दक्षिण टोला थाना इलाके में स्थित एक मकान को भी बिना मानचित्र स्वीकृत कराये और दूसरे की जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा करने के आरोपों के चलते मऊ जिला प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया।

मऊ के नगर मजिस्‍ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया था कि मऊ जिला मुख्यालय के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के तहत जहांगीराबाद इलाके में अंसारी की इमारत को गिराया गया।

मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पिछले तीन महीने से जेल में बंद हैं।










संबंधित समाचार