लोक सभा चुनावों की तैयारी में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती, पदाधिकारियों को किया लखनऊ तलब, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने और सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी मशीनरी व धर्म के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए 18 मई को लखनऊ में पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती


लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने और सत्ताधारी दल द्वारा सरकारी मशीनरी व धर्म के कथित दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए 18 मई को लखनऊ में पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा, मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिये ये निर्देश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी द्वारा जनविरोधी नीतियों, गलत कार्यकलापों के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और धर्म का राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल अति-गंभीर व अति-चिंताजनक है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है।”

यह भी पढ़ें | Patna Opposition Meet: पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने वाली पार्टियों पर मायावती ने साधा निशाना, जानिये क्या कहा

उन्‍होंने एक अन्‍य ट्वीट में कहा, “इन घोर जनविरोधी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर उसके हिसाब से आगे बढ़ने, खासकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, मंडल व जिला अध्यक्षों आदि की लखनऊ में बृहस्पतिवार को विशेष बैठक बुलाई है।”










संबंधित समाचार