बसपा को लगा तगड़ा झटका, कांशीराम और मायावती के बेहद खास पूर्व सांसद अंबेद राजन भाजपा में शामिल
बसपा को लगा तगड़ा वाला झटका। कांशीराम और मायावती के बेहद खास पूर्व सांसद अंबेद राजन चेन्नई में भाजपा में हुए शामिल। कांशीराम के मिशन को समर्पित थे राजन, मायावती जब 2007 में यूपी की सीएम बनीं तो उनकी खाली सीट से राज्यसभा पहुंचे थे राजन, 1984-2006 तक कांशीराम के सेक्रेटरी रहे राजन। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:
चेन्नई: बसपा को तगड़ा वाला झटका लगा है। कांशीराम के साथ मिलकर बसपा की नींव रखने वाले पूर्व सांसद अंबेद राजन भाजपा में शामिल हो गये हैं। कांशीराम के मिशन को समर्पित रहे राजन जब मायावती 2007 में यूपी की सीएम बनीं थीं तो उनकी खाली सीट से राज्यसभा पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें |
सपा: भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिये मुसलमानों को बरगला रही हैं मायावती
बसपा को लगा तगड़ा वाला झटका। कांशीराम और मायावती के बेहद खास पूर्व सांसद अंबेद राजन चेन्नई में भाजपा में हुए शामिल। कांशीराम के मिशन को समर्पित थे राजन, मायावती जब 2007 में यूपी की सीएम बनीं तो उनकी खाली सीट से राज्यसभा पहुंचे थे राजन, 1984-2006 तक कांशीराम के सेक्रेटरी रहे राजन pic.twitter.com/SAl8MG3ii7
यह भी पढ़ें | लखनऊ: मायावती को फिर झटका, बसपा के 6 नेता भाजपा में शामिल
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) July 23, 2020
राजन 1984-2006 तक लगातार 22 साल तक कांशीराम के सेक्रेटरी रहे थे।