Madhya Pradesh: कांग्रेस विधायक को अश्लील वीडियो भेजकर कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने इस तरह पहुंचाया सलाखों के पीछे

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक कांग्रेस विधायक को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


छतरपुरः मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस ने वीडियो कॉल के माध्यम से साइबर एक्स्टोर्शन कर विधायक नीरज दीक्षित से पैसे की मांग वाले अंतरराज्यीय सरगना को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 22 मई को छतरपुर जिले के महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने एक मोबाइल नंबर धारक अज्ञात महिला के द्वारा अश्लील वीडिंयो बनाकर ब्लेकमेल करने के संबंध में गढीमलहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद साइबर से मिली जानकारी के आधार पर गढ़ीमलहरा पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम को आरोपी की तलाश के लिए राजस्थान के जिला भरतपुर रवाना किया गया। जहां इस टीम ने नागर तहसील के सीकरी थाना क्षेत्र के नक्चा का वास निवासी आदिल (19) को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

एसपी शर्मा के मुताबिक आरोपी आदिल राजस्थान के भरतपुर जिले के सीकरी थानाक्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए।

आरोपी युवक ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हम सोशल साइटों के माध्यम से हाई प्रोफाइल व्यक्तियों के मोबाइल नंबर तलाश कर उनसे संपर्क में आते थे। उन्हें अपने चंगुल में फंसाने का प्लान करते थे जिसमें हमने अभी तक 21 लोगों से ऐसे ही साइबर एक्सटॉर्शन कर 14 लाख 22 हजार रुपये वसूले हैं।










संबंधित समाचार