उत्तराखंड में भाजपा विधायक ने मंत्री के आवास के बाहर दिया धरना

डीएन ब्यूरो

पुरोला से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दुर्गेश्वर लाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) का तत्काल तबादला करने की मांग करते हुए उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर मंगलवार को धरने पर बैठ गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विधायक दुर्गेश्वर लाल
विधायक दुर्गेश्वर लाल


देहरादून: पुरोला से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दुर्गेश्वर लाल अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) का तत्काल तबादला करने की मांग करते हुए उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर मंगलवार को धरने पर बैठ गये।

विधायक ने संभागीय वन अधिकारी पर निष्क्रिय रहने और उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ जिला योजना के तहत प्राप्त धनराशि उन्होंने (डीएफओ) खर्च नहीं की।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विधायक ने मंत्री पर उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया।

जब उनियाल से विधायक के धरने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ विधायक की शिकायत पर मैंने गढ़वाल के मुख्य वन संरक्षक को आरोपों की जांच करने और एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। लेकिन वह (विधायक) कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है और डीएफओ के तत्काल स्थानांतरण की जिद कर रहे हैं।’’

उनियाल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लिया है।










संबंधित समाचार