Odisha : भाजपा ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ ‘ज्यादती’ की शिकायत दर्ज कराई

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं पर कथित “पुलिस ज्यादती” के खिलाफ ओडिशा के विभिन्न पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई। भाजपा के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा की ओडिशा इकाई के महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन
भाजपा की ओडिशा इकाई के महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन


भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं पर कथित “पुलिस ज्यादती” के खिलाफ ओडिशा के विभिन्न पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई। भाजपा के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालयों के बाहर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

भाजपा की ओडिशा इकाई के महासचिव पृथ्वीराज हरिचंदन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मंगलवार को भुवनेश्वर में एक रैली के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों पर “बेरहमी से हमला” किया।

उन्होंने कहा, “पुलिस बीजू जनता दल (बीजद) के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश कर रही है।”

इस बीच, नेता प्रतिपक्ष जयनारायण मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को यहां झारपाड़ा जेल का दौरा किया और पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

भाजपा नेता ने कहा, “पुलिस ने हमें हमारे समर्थकों पर हमला करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों और गुंडों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अनुमति नहीं दी।”










संबंधित समाचार