Haryana Assembly: विधानसभा में विपक्ष का हमला, कहा- भाजपा-जजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही

डीएन ब्यूरो

हरियाणा विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। इसके साथ ही विपक्ष ने दावा किया कि बेरोजगारी बढ़ी है वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हरियाणा विधानसभा (फाइल फोटो)
हरियाणा विधानसभा (फाइल फोटो)


चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। इसके साथ ही विपक्ष ने दावा किया कि बेरोजगारी बढ़ी है वहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह कादियान ने कहा, “लोगों ने खराब प्रदर्शन करने वाली इस सरकार को अगले विधानसभा चुनाव में बाहर करने का मन बना लिया है।”

यह भी पढ़ें | कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, जल्द भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं

उन्होंने कहा, “यह सभी मोर्चों पर विफल रही है।”

कांग्रेस के राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा “अच्छे दिन” का वादा करके सत्ता में आई थी।

यह भी पढ़ें | बजट सत्र ने बढ़ाई फरियादियों की परेशानी

उन्होंने कहा, “आठ साल बाद भी लोग अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं... युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। महंगाई बढ़ गई है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है। लेकिन सरकार को इन मुद्दों की कोई परवाह नहीं है।”

पार्टी के एक अन्य विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि सरकार ने असंध में एक पशु चिकित्सालय का वादा किया था, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ लॉलीपॉप देते हैं।”










संबंधित समाचार