भाजपा ने उद्धव से मुलाकात के लिए नीतीश की आलोचना , जानिये पूरा अपडेट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात की आलोचना की और उन्हें हिंदी भाषी प्रवासियों के खिलाफ शिवसेना की कथित ज्यादती की याद दिलाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात की आलोचना की और उन्हें हिंदी भाषी प्रवासियों के खिलाफ शिवसेना की कथित ज्यादती की याद दिलाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रव्यापी विपक्षी एकता बनाने के अभियान के तहत जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के शीर्ष नेता नीतीश की मुंबई यात्रा का जिक्र करते हुए उनपर ठाकरे के ‘‘दरबार’’ में हाजिर होने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें |
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, जानिये पूरा अपडेट
चौधरी ने आरोप लगाया कि नीतीश अपनी जदयू को एक जागीर की तरह चलाते हैं।
चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘अब बिहार के मुख्यमंत्री को राज्य के उन लोगों को जवाब देना चाहिए जो शिवसेना के हाथों अपमानित हुए हैं।’’
यह भी पढ़ें |
Bihar: नीतीश का BJP पर पलटवार'मर जाना कबूल, लेकिन भाजपा के साथ जाना अब मंजूर नहीं