Bihar MLC elections: भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिये जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची

डीएन ब्यूरो

बिहार में अगले कुछ दिनों पूरा माहौल चुनावी रंग में रंगने वाला है। विधान सभा चुनाव से पहले कुछ सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव के लिये भाजपा ने सूची जारी की है। जानिये, कौन हैं उम्मीदवार

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: बिहार आने वालों कुछ दिनों में पूरी तरह चुनावी रंग में रंगने वाला है। विधान सभा चुनाव से पहले राज्य में विधान परिषद की 9 सीटों के लिए अगले महीने चुनाव होने जा रहे है, जिसकी सरगर्मियां राज्य में तेज हो गयी हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने 6 जुलाई के लिय राज्य में होने वाले विधान परिषद के चुनावों के लिये अपने कोटे के सीटों के लिये दो उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसके लिए भाजपा ने सम्राट चौधरी और संजय प्रकाश को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

विधान परिषद की दो सीट के लिए भाजपा में दावेदारों की लंबी कतार थी लेकिन अब इनका फैसला कर लिया गया है। केंद्रीय नेतृत्व ने भी संजय और सम्राट चौधरी के नाम पर मुहर लगाया। हाल ही में भाजपा के तीन विधान पार्षदों का कार्यकाल भी समाप्त हुआ है। 

राज्य में एमएलसी की 9 सीट के लिए 6 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना शुरू हो जाएगी। 25 जून नामांकन दर्ज करने की आखिरी तारीख है।
 










संबंधित समाचार