महराजगंज में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार की दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जनपद में तेज रफ़्तार वाहन का कहर देखने को मिला। इस कहर ने एक बाइक सवार युवक की जीवन लीला ही खत्म कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सदर कोतवाली थाना (फ़ाइल)
सदर कोतवाली थाना (फ़ाइल)


महराजगंज: मंगलवार की सुबह महराजगंज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़हरा रानी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान लखिमा थरुआ निवासी चंद्रभान (अंशु पुत्र) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की सड़क फिर हुई लाल, नशे में धुत बाइक सवार ने जानिये कैसे रौंदा महिला को

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj Accident: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, जिला अस्पताल रेफर

इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बढ़ती रफ्तार और लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द दोषी चालक को पकड़ने और सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।










संबंधित समाचार