भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी सशर्त जमानत
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को कोर्ट ने सशर्त जमानत देदी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पहलवानों के यौन उतंपीड़न के मामले में गुरूवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को जमानत दे दी है। हालांकि कोर्ट ने जमानत के साथ भाजपा सांसद पर कई शर्ते भी लगाई हैं।
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी गवाहों को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं, इसीलिए शर्तें लगाना जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
Brij Bhushan Singh: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, इस मामले में हुए थे पेश
कोर्ट ने कहा कि वे अदालत की मंजूरी के बिना विदेश नहीं जा सकेंगे। इसके साथ ही वे यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों को किसी तरह का प्रलोभन या धमकी भी नहीं देंगे।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इससे पहले 18 जुलाई को उन्हें दो दिन की अंतरिम जमानत दे दी थी।
यह भी पढ़ें |
महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामला, बृजभूषण की अर्जी पर कोर्ट ने 26 अप्रैल तक सुरक्षित रखा फैसला