महराजगंज की बड़ी खबर: सिसवा कस्बे के मेन मार्केट में आयकर विभाग की छापेमारी, जानिये ये अपडेट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के सिसवा कस्बे में स्थित मुख्य बाजार में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां आयकर विभाग की टीम छापेमारी के लिये पहुंची। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छापेमारी के लिये पहुंची आयकर टीम
छापेमारी के लिये पहुंची आयकर टीम


महराजगंज: जनपद के सिसवा कस्बे में स्थित मेन बाजार में शनिवार दोपहर आयकर (आईटी) विभाग की टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। आईटी की टीम यहां मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान में छापेमारी कर रही है। यह दुकान एक पार्टी के नेता की बतायी जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईटी टीम अपराह्न दो बजे के आसपास सिसवा कस्बे में स्थित मेन बाजार पहुंची और एक पार्टी नेता की दुकान में छापेमारी करने लगी।

यह भी पढ़ें: बंधक बनाकर दिव्यांग नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

बताया जाता है कि आईटी टीम को यहां आर्थिक अनियमितताओं से संबंधित सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम छापेमारी के लिये पहुंची।

यह भी पढ़ें: सैफई में अखिलेश यादव से मिला 10 वर्षीय बच्चा नवरतन

हालांकि, अभी तक यह बात साफ नहीं हुई कि छापेमारी के बाद आईटी टीम के हाथ क्या लगा? खबर लिखने के वक्त तक आईटी टीम की छापेमारी जारी थी।










संबंधित समाचार