डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर बड़ा असर: खाद की जांच के लिये लखनऊ से महराजगंज पहुंचे जेडीए फर्टिलाइजर, दुकानदारों में हड़कम्प

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज़ की ख़बर का एक बार फिर बड़ा असर सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक रिपोर्ट पर जेडीए फर्टिलाइजर, लखनऊ खाद विक्रेताओं की जांच के लिये महराजगंज पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूरिया खाद की जांची गई गुणवत्ता (फ़ाइल फोटो)
यूरिया खाद की जांची गई गुणवत्ता (फ़ाइल फोटो)


महराजगंजः डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का एक बार फिर बड़ा असर सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर प्रकाशित होने के बाद संयुक्त कृषि निदेशक, उर्वरक (जेडीए फर्टिलाइजर), अनिल पाठक, लखनऊ से खाद विक्रेताओं की जांच के लिये महराजगंज पहुंचे। जेडीए फर्टिलाइजर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पहुंचने से यहां के खाद विक्रेताओं और संबंधित दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महराजगंज में सरकारी कागजों में उपलब्ध यूरिया केंद्रों पर नदारद, खाद के लिए किसानों में हाहाकार, बर्बादी के कगार पर खेती

डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का लिया संज्ञान

डाइनामाइट न्यूज़ ने 26 दिसंबर को "महराजगंज में सरकारी कागजों में उपलब्ध यूरिया केंद्रों पर नदारद, खाद के लिए किसानों में हाहाकार" शीर्ष से एक खबर प्रकाशित की थी। जेडीए फर्टिलाइजर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने इस खबर का संज्ञान लिया और यूरिया केंद्रों की जांच के लिये गुरूवार को अचानक महराजगंज जनपद पहुंचे। 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर.. कई दिनों से बंद पड़े सरकारी क्रय केंद्र पर तौल शुरू

खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण

जेडीए फर्टिलाइजर अनिल पाठक ने परतावल, मुजुरी और गोरखपुर-महराजगंज सीमा से सटी खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने किसानों से बातचीत की और खाद के मूल्य की हकीकत भी जानी। औचक निरीक्षण को लेकर क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान सकते में आये  बहुत से दुकानदार दुकान का शटर गिराकर निकल लिये।

सहकारी समितियों और किसानों का जाना हाल

जेडीए फर्टिलाइजर परतावल क्षेत्र में स्थित साधन सहकारी समितियों व इफको केन्द्रों पर भी पहुंचे। इस दौरान वहां जेडीए फर्टिलाइजर ने किसानों से खाद की गुणवत्ता, कीमत और उपलब्धता के संबंध में सिलसिलेवार बात की। वहां मौजूद अधिकारियों को यूरिया खाद वितरण को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर : 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

महराजगंज में यूरिया खाद को लेकर मारामारी 

गेहूं की पहली सिंचाई के बाद किसान की यूरिया के लिए साधन सहकारी समितियों व इफको केन्द्रों पर लाइन कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दुकानों पर खाद काफी महंगी है। उसे खरीदने में हिम्मत टूट रही है।

लाइसेंस किया जायेगा निरस्त

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में डीएओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद की दुकानों, इफको केन्द्रों व साधन सहकारी समितियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। यूरिया बिक्री में गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। 










संबंधित समाचार