सिद्धार्थनगर में UP STF और महाराष्ट्र Police की बड़ी कार्रवाई, वांटेड अपराधी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

सिद्धार्थनगर में यूपी एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में ठाणे में पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

वांछित आरोपी गिरफ्तार
वांछित आरोपी गिरफ्तार


सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिद्धार्थनगर से रेप और पॉक्सो एक्ट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे जनपद में पाक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था। फरार आरोपी को सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र से शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे जनपद के मानपाड़ा थाना क्षेत्र के डोंबीवली में संदीप कुमार के खिलाफ रेप, पाक्सो एक्ट समेत कई गंभीर अपराधों में मामला दर्ज था। आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया था। 

गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज
घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार के खिलाफ मु.अ.सं-1349/2024 धारा  64 (2) (आई), 64 (2) (एम), 123, 79, 351 (2) बीएनएस व 4/6/12 पाक्सो एक्ट-2012 का मुकदमा पंजीकृत किया। 

यह भी पढ़ें | Lucknow: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 2 सदस्य बांदा से गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ से मांगा था सहयोग
अभियुक्त संदीप कुमार की गिरफ्तारी के लिये महाराष्ट्र पुलिस द्वारा  यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में सत्य प्रकाश सिंह निरीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभियुक्त की मौजूदगी की सूचना
इस दौरान एसटीएफ टीम को जानकारी मिली की थाना मानपाड़ा डोंबीवली जिला ठाणे में रेप व पॉक्सो एक्ट-2012 में वांछित अभियुक्त संदीप कुमार ग्राम मरवटिया कुर्मी में मौजूद हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त की पहचान
अभियुक्त की पहचान संदीप कुमार पुत्र बालजी निवासी मरवटिया कुर्मी, थाना कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में की गई। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: STF ने बलरामपुर से 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को थाना कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर में लाया गया। मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ट्रॉजिट रिमाण्ड एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार