लखनऊ: STF ने बलरामपुर से 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने रविवार को बलरामपुर से इनामी बदमाश को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने बलरामपुर से इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी जनपद बलरामपुर में डकैती की घटना में वांछित था। उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम रखा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान ननकू उर्फ रामकुमार उर्फ लाले के रुप में हुई है। वह इंस्पैक्टर पुरवा थाना इकौना बस्ती का निवासी है।
एस०टीएफ०एफ० ने आरोपी को थाना महराजगंज तराई, जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को रविवार सुबह गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अपराधी फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें |
Lucknow: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 2 सदस्य बांदा से गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार आरोपी की सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी।
मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना महराजगंज तराई, जनपद बलरामपुर से डकैती की घटना में वांछित रू० 50 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त रेलवे स्टेशन झारखण्डी के पास आने वाला है। सूचना पाकर एसटीएफ ने जाल बिछाया और रेलवे स्टेशन झारखण्डी, के सामने थाना क्षेत्र, कोतवाली नगर, जनपद बलरामपुर से वांछित अभियुक्त को दबोचा।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ननकू ने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है जो चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके गिरोह में 5-6 सदस्य शामिल है। वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ जनपद गोण्डा के थाना क्षेत्र खरगोपुर में कुछ दिन पूर्व की बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: STF ने 25 हजार के इनामी बदमाश को हापुड़ से धरा
घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात आदि शहरों में छिपकर रहता है। कुछ दिन पूर्व ही अपने घर आया हुआ था जो नेपाल भागने की फिराक में था।
आरोपी के विरूद्ध अलग-अलग जनपदों के विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त ननकू उर्फ रामकुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।