Chhattisgarh: भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा, आग लगने से चार श्रमिक झुलसे
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार को आग लगने से चार मजदूर झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार को आग लगने से चार मजदूर झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि आज दोपहर 3.15 बजे संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) क्रमांक-दो के एक हिस्से में आग लगने से चार संविदा कर्मी झुलस गए।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ : दुर्ग में एचडीएफसी बैंक की शाखा में आग लगी, दमकल दो घंटे में ने आग पर पाया काबू
अधिकारियों ने बताया कि आज जब संविदा श्रमिक एसएमएस-2 में काम कर रहे थे तभी ‘वाटर ऐंड एयर टनल’ क्षेत्र में आग लग गई। इस घटना में चार संविदा कर्मी झुलस गए।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद संयंत्र के सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए थे। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें |
कंक्रीट मिश्रण मशीन में उतरा करंट, तीन मजदूरों की जलकर मौत, दो झुलसे
अधिकारियों ने बताया कि अग्निशामक यंत्रों की सहायता से कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि घायल श्रमिकों को सेक्टर नौ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।