भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पहुंचे लखनऊ, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर से की मुलाकात
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में देश में घूम-घूम कर प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने वाले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः वीआईपी गेस्ट हाउस में भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की।
यह भी पढ़ेंः महोबा में आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार से मिला सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
इस मुलाकात के दौरान यूपी में नए समीकरण का जन्म हुआ। इसके साथ ही 2022 विधानसभा को लेकर भी चर्चा की गई। सुभासपा की अगुआई में बनी भागीदारी संकल्प मोर्चा में भीम आर्मी शामिल होगी।
यह भी पढ़ेंः यूपी में एक दर्जन IPS के तबादले, रवि जोसेफ़ DGP के जीएसओ बनाये गये
यह भी पढ़ें |
संतकबीरनगर में एम्बुलेंस खड़े ट्रक से भिड़ी, 8 लोगों की मौत
बता दें कि पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक, चंद्रशेखर को घंटाघर जाने से रोका गया है। वह शहर में हर जगह जाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन घंटाघर नहीं जाने दिया जाएगा।