भीलवाड़ा मॉडल को भी लगी कोरोना की गंदी नजर, एक छोटी सी भूल से छाये संकट के बादल

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे देश में पिछले कुछ दिनों से भीलवाड़ा मॉडल की खास चर्चा थी लेकिन एक छूट सी भूल ने भीलवाड़ा को भी खतरे में डाल दिया हैं। पढिये पूरी रिपोर्ट..

कोरोना से अप्रभावित रहा भीलवाड़ा
कोरोना से अप्रभावित रहा भीलवाड़ा


भीलवाड़ा: कोरोना की वैश्विक महामारी के बीच पूरे देश और दुनिया में पिछले कुछ दिनों तक भीलवाडा मॉडल की चर्चा जोरों पर थी। कोरोना के बीच जिस तरह भीलवाड़ा इस महामारी के प्रकोप से बचा था, ऐसे में उसकी चर्चा होनी भी जरूरी थे लेकिन अब मॉडल को भी कोरोना की गंदी नजर लग चुकी है।  

भीलवाड़ा के स्थानीय लोगों की एक भूल के कारण ही इस मॉडल पर भी संकट के बादल छा गये हैं। एक शादी में कई लोगों के एक साथ शामिल होने के कारण यहां के 16 लोगों में अब तक कोरोना की पुष्टि हो चुकी हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। इसके इलावा संभावित खतरे को देखते हुए 58 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा मॉडल पर कोरोना का खतरा उस दिन से मंडराना शुरू हुआ, जब शहर के भदादा मोहल्ले में घीसूलाल राठी के बेटे रिजुल की शादी थी। 13 जून को हुई उस शादी में परिवार वालों ने प्रशासन से ज्यादा से ज्यादा केवल 50 लोगों को बुलाने की मंजूरी मिली थी। लेकिन शादी में निर्धारित संख्या से अधिक लोग शामिल हुए। शादी के बाद में दूल्हे सहित 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इनमें से एक संक्रमित की मौत हो चुकी है। 

अब जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए परिवार के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून की धारा-51 व आम लोगों का जीवन खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है।
 










संबंधित समाचार