बंगाल विधानसभा ने पारित किया मणिपुर हिंसा को लेकर निंदा प्रस्ताव, पढ़ें ये बड़े अपडेट
पश्चिम बंगाल विधानसभा में मणिपुर में हुई हिंसा की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध के बीच पारित कर दिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा में मणिपुर में हुई हिंसा की निंदा करने वाला एक प्रस्ताव सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध के बीच पारित कर दिया गया।
राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने सदन में प्रस्ताव पेश किया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा ग्रस्त राज्य में हालात से निपटने में भाजपा और केंद्र सरकार की भूमिका की निंदा की।
यह भी पढ़ें |
West Bengal Violence: नंदीग्राम में भिड़े बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ता, महिला की हत्या के बाद बवाल, सात लोग घायल
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री को मणिपुर पर एक उदाहरण पेश करना चाहिए था। यह शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर तो जा सकते हैं लेकिन मणिपुर नहीं जा सकते।''
बनर्जी ने कहा, ''अगर प्रधानमंत्री मणिपुर में शांति बहाल करने में सक्षम नहीं हैं तो हमें (इंडिया)शांति बहाल करने की अनमुति दें।''
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चर्चा करना अवैध है क्योंकि मामला अदालत में विचाराधीन है।
यह भी पढ़ें |
लंदन तक पहुंची मणिपुर की आग, महिलाओं ने निकाला मौन जुलूस, पढ़ें पूरा अपडेट
उन्होंने कहा, ''हम मणिपुर पर चर्चा की इजाजत देने वाले अवैध फैसले के खिलाफ अदालत जाएंगे।'' उन्होंने कहा कि यह संघीय ढांचे के चरित्र के खिलाफ है।
चर्चा में भाग लेने वाले भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के भाषण के बाद सदन से वॉकआउट कर दिया।