China Air Accident: चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, कई मकानों में लगी आग
चीन के हुबेई प्रांत में बृहस्पतिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिससे कई मकानों में आग लग गयी। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बीजिंग : मध्य चीन के हुबेई प्रांत में बृहस्पतिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कई मकानों में आग लग गयी। देश में दो महीने से अधिक समय में यह तीसरी विमान दुर्घटना है।
हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने चीन की आधिकारिक मीडिया के हवाले से कहा कि विमान हवाईअड्डे के समीप लाओहेकू शहर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूद गया और उसे मामूली चोटें आयी हैं।
यह भी पढ़ें |
कोरोना वायरसः चीन में मरने वालों की संख्या बढ़ी, 72,000 से ज्यादा लोग संक्रमित
चीन के सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दुर्घटनास्थल पर कई मकानों में आग लगते हुए देखा जा सकता है।
खबर के अनुसार, आपात विभाग के कर्मी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें |
China: फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 36 लोगों की दर्दनाक मौत, दो लापता
चीन में इस साल मार्च के बाद से यह तीसरी विमान दुर्घटना है। पिछले महीने चीन की तिब्बत एयरलाइंस का एक यात्री विमान रनवे पर फिसल गया था और उसमें आग लग गयी थी जिससे 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
ग्वांग्झी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के तेंगशियान काउंटी में 12 मार्च को बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में चालक दल के नौ सदस्यों समेत सभी 132 यात्रियों की मौत हो गयी थी। (भाषा)