Bureaucracy: राजस्थान में पुलिस महकमे में फिर बड़ा बदलाव, 5 जिलों के एसपी बदले, 7 आईपीएस के ट्रांसफर, देखें पूरी सूची

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस महकमे में  बड़ा बदलाव
पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव


राजस्थान: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। कार्मिक विभाग की ओर से कुल 7 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं, जिसमें 5 जिलों के एसपी बदल दिए गए। डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बालोतरा, करौली और धौलपुर जिले के एसपी बदले हैं। साथ ही 17 एडिशनल एसपी स्तर के पुलिस अफसरों के ट्रांसफर भी किए गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरपीएस सौरभ तिवाड़ी को एक बार फिर जयपुर पुलिस आयुक्तालय की लाइसेंसिंग शाखा में लगाया गया है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में भी लंबे समय तक तिवाड़ी लाइसेंसिंग शाखा में रह चुके हैं। पिछले दिनों आई ट्रांसफर लिस्ट में रजनीश पूनिया को लाइसेंसिंग शाखा में लगाया था लेकिन अब सौरभ तिवाड़ी को लाकर पूनिया को आरएसी की चतुर्थ बटालियन में भेज दिया।

आईपीएस अफसरों के तबादले

1. अभिजीत सिंह - पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी., क्राईम ब्रांच, जयपुर
2. श्याम सिंह - पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
3. मोनिका सेन - पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर
4. लक्ष्मण दास - पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
5. कुन्दन कंवरिया - पुलिस अधीक्षक, बालोतरा
6. बृजेश ज्योति उपाध्याय - पुलिस अधीक्षक, करौली
7. सुमित मेहरडा - पुलिस अधीक्षक, धौलपुर










संबंधित समाचार