Barabanki Train Fire : गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन में लगी आग, सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज बुधवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होते रह गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी ट्रेन में अचानक ब्रेक बाइंडिंग के कारण पहिए के पास आग लग गई। रेल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
#गोरखपुर से लखनऊ जा रही इन्टर सिटी एक्सप्रेस में ब्रेक बैंडिंग के चलते नीचे पहिया के पास आग लग गई। आनन-फानन में ट्रेन को चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा#Gorakhpur #UttarPradesh #TrainFire pic.twitter.com/YvgYHsb0m5
यह भी पढ़ें | बाराबंकी: भीड़ से पिटाई के बाद जिंदा जलाए गए युवक की अस्पताल में मौत
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 9, 2024
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला रामनगर के चौकाघाट स्टेशन का है।
जानकारी के अनुसार गोरखपुर से लखनऊ जा रही इन्टर सिटी एक्सप्रेस में ब्रेक बैंडिंग के चलते नीचे पहिया के पास आग लग गई। आनन-फानन में ट्रेन को चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा। करीब एक घंटे तक चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही। लोको पायलट और गार्ड के द्वारा आग बुझाकर फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में पिपरामेंट टंकी फटने से हादसा, 6 लोग गंभीर रूप से घायल