बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, क्षेत्र में कोहराम
उत्तर प्रदेश में अवैध शराब अब तक कई जिंदगियां लील चुकी है और अब सरकार ने इसके खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी सूबे में अवैध औऱ जहरीली शराब का करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। जहरीली शराब के कारण बाराबंकी में फिर आज 9 लोगों की मौत हो गयी।
बाराबंकी: जहरीली शराब पीने के कारण बाराबंकी में 9 लोगों की मौत से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। मामला सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव भी फूल गये है और जांच टीमों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। यह मामला जिले के थाल खुर्द गांव का है, जहां कथित तौर पर स्प्रिट एल्कोहॉल (जहरीली शराब) पीने से 9 लोगों की मौत हुई।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
यह मामला तब सामने आया जब मृतक लोगों के एक रिश्तेदार को तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में हुई जांच में जहरीली शराब पीने का मामला सामने आया। बताया जाता है कि अस्पताल में भर्ती व्यक्ति ने मृतकों के साथ शराब पी थी। डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की कि जहरीली शराब पीने के कारण 9 लोगों की मौत हुई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: कुख्यात इनामी बदमाश टिंकू कपाला UP STF के साथ एनकाउंटर में ढ़ेर
जानकारी के मुताबिक बुधवार को सभी लोग अपने एक रिश्तेदार के यहां एक समारोह में शामिल होने के लिए गये थे, जहां सभी ने मिलकर शराब पी। इसके बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय जिला प्रशासन ने भी इस घटना की पुष्टि की है।