मिजोरम में पकड़ा गया बांग्लादेशी आतंकवादी

डीएन ब्यूरो

बांग्लादेश के विद्रोही संगठन कुकी-चिन नेशनल आर्मी (केसीएनए) से जुड़े 29 वर्ष के एक आतंकवादी को असम राइफल्स ने मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अर्धसैनिक बल की ओर से जारी एक बयान से मिली। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


आइजोल: बांग्लादेश के विद्रोही संगठन कुकी-चिन नेशनल आर्मी (केसीएनए) से जुड़े 29 वर्ष के एक आतंकवादी को असम राइफल्स ने मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी अर्धसैनिक बल की ओर से जारी एक बयान से मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान में कहा गया है कि आतंकवादी की पहचान फलियांसांग बावम के रूप में की गई है और वह कुछ समय से बुंगतलांग गांव स्थित एक घर में कथित तौर पर रह रहा था।

बयान में कहा गया है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर असम राइफल्स के जवानों ने शुक्रवार को घर पर छापा मारा और आतंकवादी को पकड़कर राज्य पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें | रोहिंग्याओं की तस्करी से जुड़े मामले में बड़ा एक्शन, एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

इससे पहले, 10 मार्च को असम राइफल्स ने उसी जिले के हुमुन्नम गांव में केसीएनए के एक और आतंकवादी को पकड़ा था।

केसीएनए के खिलाफ बांग्लादेशी सेना की कार्रवाई से बचकर, पड़ोसी देश के चटगांव हिल ट्रैक्ट्स (सीएचटी) से 500 से अधिक लोगों ने लॉन्गतलाई जिले में शरण ली है।

कुकी-चिन शरणार्थियों के पहले जत्थे ने पिछले साल फरवरी में पूर्वोत्तर राज्य में प्रवेश किया था।

यह भी पढ़ें | एक और 'सीमा हैदर', प्रेमी से शादी करने के लिए अवैध तरीके से भारत में घुसी बांग्लादेशी महिला, गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार