बलरामपुर: रुलाने लगे सब्जियों के दाम, बारिश ने बढ़ाए टमाटर, नींबू, मिर्ची के तेवर

डीएन ब्यूरो

भीषण बारिश के साथ ही बढ़ी आम जनमानस की समस्याएँ, सब्जियों के बढ़ते दाम से लोग परेशान। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सब्जियों की खरीद करते लोग
सब्जियों की खरीद करते लोग


बलरामपुर: लगभग पूरे देश में मानसून छा गया है। झमाझम बारिश  के बीच आलू , टमाटर और प्याज के भाव आसमान छूने लगे हैं। जिससे आम लोगों के घर का बजट बिगड़ने लगा है। खुदरा मार्केट में टमाटर शतक लगा चुका है। शनिवार को जिले में टमाटर का अधिकतम मूल्य 120 रुपये तक रहा। जबकि, प्याज 50 और आलू 35 रुपये पर पहुंच गया है।

 

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बढ़ती  महंगाई के बीच हरी सब्जियों के दाम में तीन गुना तक की    बढ़ोतरी हो गई है। बढ़ी कीमतों से अब हरी सब्जियां लोगों की थाली से दूर हो रही हैं। पिछले एक महीने में सब्जियों की। कीमत में उछाल आ गया है। इससे आम लोग परेशान हो रहे हैं। बलरामपुर क्षेत्र के शाहिद, कृष्णकुमार, कृष्णा देवी, रूबी ,आदि ने बताया कि हरी सब्जियों की कीमत में भारी उछाल  आया है।

यह भी पढ़ें | औरैया: भारी बारिश ने बढ़ाये सब्जियों के भाव, महंगाई ने पकड़ी तेज रफ्तार


दामों में हुआ इतना इजाफा

एक माह पहले जो लौकी 10 से 15 रुपये प्रति किलो मिल जाती थीं। अब उसकी कीमत 40 से 50 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसी तरह से 20 रुपये किलो बिकने वाला करैला अब 50 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं 20 रुपये किलो बिकने वाली भिड़ी अब 50 रुपये व 15 रुपये किलो बिकने वाला प्याज 50 रुपये में बिक रहा है। वहीं 20 रुपये किलो बिकने वाली तरोई 40 से 50 रुपये किलो बिक रही है। इसी तरह से 10 रुपए किलो बिकने वाला कद्दू 30 रुपये, बोड़ा 60 रुपये और 50 रुपए प्रति किलो बिकने वाली घुइया 60 रुपये बिक रही है। वहीं 30 रुपये किलो बिकने बाला टमाटर 100 रुपये का आकड़ा पार कर चुका है।

बोली महिलाएं : लगातर बढ़ रहे सब्जियों के दाम 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: जिले में राप्ती नदी का कहर जारी, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

बारिश और बाढ़ से गड़बड़ाया रसोई का बजट, कई सब्जियों के भाव आसमान पर सरकार  महगाई पर ध्यान नहीं दे रही है। महंगाई रसोई का बजट बिगाड़ रही है। आम लोगों के थालियों से से सब्जी भी गायब होने लगी है। पांच लोगों का परिवार है। इस महंगाई में सब्जी खाना भी मुश्किल हो रहा है।  लेकिन अब सब्जिया महंगी होने से और भी ज्यादा परेशानी हो गई है।  गर्मी के मौसम में हरी सब्जियों पर बढ़ती कीमतों ने मुश्किल   खड़ी कर दी है। लोगों का कहना है कि आलू भी महंगा हो    गया है। दो गुना से अधिक आलू भी बाजार में महंगा हो गया है। वहीं अब पहले ही तेल, मसाला आदि का दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ गया था। 










संबंधित समाचार