बलरामपुर में परिवहन विभाग का सख्त अभियान, सैकड़ों वाहनों का किया चालान

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने वाहन चालकों का चालान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

माल वाहक वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते सहायक संभागीय अधिकारी
माल वाहक वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते सहायक संभागीय अधिकारी


बलरामपुर: शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग ने जिले में अवैध और बेलगाम वाहनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में शनिवार को चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत परिवहन विभाग ने 62 वाहनों का चालान किया, जबकि तीन ई-रिक्शा और दो मालवाहक वाहनों को सीज किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश ने दी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर अप्रैल माह में पूरे जिले में विशेष वृहद जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | सावधान! आप भी चलाते है गाड़ी तो पढ़िये ये खबर, जानिये बलरामपुर का ये मामला

शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान विभाग ने नौ ई-रिक्शा समेत कुल 62 वाहनों का चालान किया और करीब 2 लाख 52 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला।

अधिकारियों ने दी चेतावनी

यह भी पढ़ें | Balrampur News: विधायक ने सिलेंडर ब्लास्ट में पीड़ित परिजनों के घाव पर लगाया मरहम

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि यह अभियान पूरे अप्रैल माह तक जारी रहेगा और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। विभाग का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और सड़कों से अवैध और अनफिट वाहनों को हटाना है। इस दौरान आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें और जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखें, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके। 










संबंधित समाचार