बलरामपुर: गोकशी के आरोप में पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गोकशी के आरोप में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 आरोपी फरार हो गये।

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी


उतरौला (बलरामपुर): जिला पंचायत सदस्य के आवास पर गोकशी होने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे उतरौला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो मुख्य आरोपी फरार हो गये। 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: अधिकारियों ने किया काशीराम आवास कालोनी का औचक निरीक्षण, बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को सुबह 6 बजे मझौवा कांद गावँ में गौकशी हो रही थी और गौमांश का बिक्री भी किया जा रहा था। इस दौरान उतरौला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौके से से पांच कुंटल गौमांस और आठ जीवित गोवंश के साथ बोगदा, छुरी तराजू व अन्य उपकरण के अलावा मौके से आठ मोटरसाइकिल भी बरामद किया। 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: वेतनमान लागू करने को लेकर ग्राम पंचायत व विकास अधिकारियों की हड़ताल

कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी चारों आरोपियों के नाम वसीम उर्फ तुर्रम, शाहरुख, राजा, नानबाबू हैं, जबकि दो अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे । गिरफ्तार सभी चारों आरोपियों को गोवंश अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्यवाही की जाएगी और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।










संबंधित समाचार