बलरामपुर: अधिकारियों ने किया काशीराम आवास कालोनी का औचक निरीक्षण, बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर

डीएन ब्यूरो

एडीएम अरूण कुमार शुक्ला ने अन्य अधिकारियों के साथ काशीराम आवास कालोनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां कई तरह की अनियमितताएं उजागर हुई। पूरी खबर..



बलरामपुर: एडीएम अरूण कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह व नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकरियों ने काशीराम आवास कालोनी का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के औचक निरीक्षण शुरू होने से यहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा भी पकड़ा गया। 

निरीक्षण के दौरान आवास में कई ऐसे लोग मिले, जिनके नाम पर आवास नही है लेकिन वे वहां रहकर वर्षों से आवास का लाभ उठा रहे है। एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि काशीराम आवास में ऐसे लोग रह है, जिनके नाम से आवास नही है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई जा रही है। बसपा शासन काल में काशीराम आवास योजना के तहत ऐसे लोगों को आवास का लाभ दिया जाना था जिनके पास भूमि नहीं थी और वह बेसहारा थे। लेकिन एडीएम के जांच में मामला कुछ और ही निकला। जांच के दौरान पाया गया कि जिनके नाम पर आवास मिला है वह अपने मकान में रहे है और उनके स्थान पे उनके रिश्तेदार रह रहे है। जिससे कहीं न कही इस बात की पुष्टि होती की आवास का आवांटन आपात्रों को किया गया था। 

एडीएम अरूण कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों में आवास आवांटन की जांच कराई जाएगी। जांच के दौरान ऐसे लोग जो बिना आवास आवांटन के रह रहे उनसे आवास खाली करवा लिया जाएगा और जिनके नाम से आवास है उनका निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी धन का दुरूपयोग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई  की जाएगी और पात्र लोगों को आवास का आवंटन किया जाएगा।










संबंधित समाचार