बलरामपुर: नगर पालिका उड़ा रही स्वच्छता अभियान का मजाक, गंदगी के कारण महामारी की आशंका

डीएन संवाददाता

केन्द्र की मोदी सरकार समेत राज्य सरकार सफाई को लेकर कई तरह के अभियान चला रही है, लेकिन कई जगहों पर सरकार के नुमाइंदे ही सरकार के इस अभियान को पलीता लगा रहा है। बलरामपुर में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। पूरी खबर..



बलरामपुर: एक तरफ जहाँ केन्द्र और राज्य सरकार साफ-सफाई को लेकर कई तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं, वहीं जिले की नगरपालिका सफाई के प्रति उदासीन देखी जा रही है। जिले के गांव रंजीतपुर समेत कई क्षेत्रों में नगरपालिका द्वारा कूड़े के ढेर लगे होने के कारण महामारी की आशंका बनी हुई है। गंदगी से गांव का तालाब भी दूषित हो गया है और कूड़े की वजह से गांव में बीमारी का खतरा लगता बढ़ता जा रहा है। शाम को इस कूड़े में आग लगा दी जाती है, जिससे आस-पास  के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है।

अधिकारियों ने नहीं उठाया उचित कदम

गांव के बाहर लगे कूड़े ढेर को लेकर ग्राम प्रधान संध्या सिंह ने कहा कि नगर पालिका द्वारा फेंके जाने वाले कूड़े की वजह से गांव के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार इस मामले को लेकर अधिकारियों से बात भी की जा चुकी है। कूड़े के ढेर को आबादी वाली जगहों से दूर अन्यत्र स्थल पर फेंका जाने की भी नगर पालिका से बात की जा चुकी है, ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े, लेकिन पालिका इस बात पर ध्यान नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive बलरामपुर: आज़ादी के सात दशक बाद भी गांवों में अंधेरा, मूल सुविधाओं से वंचित ग्रामीण

 

 

नगरपालिका ने कही जांच की बात 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर में 'मतदाता जागरुकता रथ' बना आकर्षण का केन्द्र

कूड़े की समस्या को लेकर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी का कहना है कि पालिका द्वारा किसी भी तरह कोई भी कूड़ा फेंका नहीं जा रहा है और कूड़े में आग भी नहीं लगाईं जा रही है। हम इस मामले की जाँच कर रहें है। अगर कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा तो हम पर उचित कार्यवाही करेंगे।  










संबंधित समाचार